सुपरटेक के चेयरमैन पर 44 लाख की धोखाधड़ी का केस, फर्जी तरीके से फ्लैट बेचने का आरोप

ग्रेटर नोएडा में जार सुइट्स के नाम पर अनधिकृत निर्माण कर फ्लैट बेचने के मामले में सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पीड़ित से फ्लैट के नाम पर 44 लाख रुपये ठग लिए गए। जब कब्जे का वक्त आया तो फ्लैट को सील कर दिया गया। इसके बाद न तो अब तक फ्लैट मिला, न ही पैसे वापस किए गए हैं।

एसएसपी के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-58 में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, सेक्टर-82, केंद्रीय विहार निवासी आरके द्विवेदी ने 9 मार्च 2013 को सुपरटेक बिल्डर के प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था। ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन के टावर निकोलस-3 में 1008 नंबर का फ्लैट बुक किया गया।..

Leave a Reply

%d bloggers like this: