सूचना-प्रसारण मंत्रालय में कई पदों पर वैकेंसी, सैलरी होगी 50000 यह नियुक्तियां दिल्ली के लिए होंगी। चुने गए युवा प्रोफेशनल्स को एमआईबी और इसकी मीडिया यूनिट्स के साथ काम करना होगा

सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) के साथ काम करने का युवाओं के पास बहुत ही अच्छा अवसर है। दरअसल, मंत्रालय ने विभिन्न विभागों के लिए 35 पदों पर नियुक्ति के लिए युवा प्रोफेशनल्स से आवेदन मांगे हैं। चुने गए आवेदकों को 50 हजार रुपए महीना सैलरी दी जाएगी और उन्हें एमआईबी और इसकी मीडिया यूनिट्स के साथ काम करना होगा। आवेदकों की नियुक्त कांट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी। शुरुआत में यह नियुक्ति एक साल के कांट्रैक्ट पर होगी, जिसे सालाना परफॉर्मेंस के आधार पर अधिकतम तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है।
बता दें कि यह नियुक्तियां दिल्ली के लिए की जानी हैं। इन पदों के लिए आवेदकों की अधिकतम उम्रसीमा 32 साल रखी गई है। आवेदन करने के इच्छुक युवाओं के पास संबंधित विषय जैसे जर्नलिज्म/मास कम्युनेशन/विजुअल कम्युनिकेशन/इंफॉर्मेशन आर्ट्स/एमबीए/एनिमेशन और डिजायनिंग/लिटरेचर और क्रिएटिव राइटिंग में मास्टर्स डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है।
आवेदक के पास मास्टर्स डिग्री/डिप्लोमा करने के बाद कम्युनिकेशन, डिजायनिंग, मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, एनिमेशन, एडिटिंग और बुक पब्लिशिंस जैसे क्षेत्रों में काम करने का कम से कम एक साल का अनुभव होना जरूरी है।
डाक द्वारा आवेदन 14 सितंबर 2019 तक Under Secretary (Admn.), M/o Information and Broadcasting, Room No. 544, A-wing, ShastriBhawan, New Delhi के पते पर पहुंच जाने चाहिए। निर्धारित अवधि के भीतर आवेदन ई-मेल soadmn4-moib@nic.in के माध्यम से भी भेजे जा सकते हैं।
इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।