IPPCI मीडिया न्यूज़ नेटवर्क का द्वितीय डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया अवार्ड- 2019 सम्पन्न
*Satyajai News के जय प्रकाश श्रीवास्तव(चीफ़ एडिटर) RJS Media को इंडिया 2 डिजिटल मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया*
————————————————————-
*समाजिक कार्यों और सकारात्मक पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिये डिजिटल मीडिया अवार्ड-2019 से नवाजा गया*
———————————–
*मुख्य अतिथि रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल पी के सहगल के हाथों मिला सम्मान*
दिल्ली।
आईपीपीसीआई मीडिया न्यूज़ नेटवर्क, न्यूज़ चक्र, मदरलैण्ड वॉयस, दिल्ली स्पेशल एवं स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय के सहयोग से दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में डिजिटल मीडिया अवार्ड का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नई दिल्ली- आईपीपी सीआई मीडिया हब द्वारा आयोजित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक विशाल समारोह में आज देश भर के लगभग 500 पत्रकारों में से डिजिटल मीडिया/वेबपोर्टल व यूट्यूब चैनल के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले 97 पत्रकारों को “डिजिटल मीडिया एवार्ड 2019” से सम्मानित किया गया। एवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि भारत के रक्षा विशेज्ञ पीके सहगल, मेजर जनरल शोरी, ब्रिग्रेडियर के डी मल्होत्रा, बीएमएस दिल्ली प्रभारी ब्रिजेश कुमार, अनूप चौधरी, नरेंद्र भंडारी, अखिलेश अग्रवाल, संजय उपाध्याय, भूपेंद्र चौधरी, विजय शर्मा एवं गिरीश आर्य जैसी हस्तियों की उपस्थिति में Satyajai News online यूट्यूब चैनल के मुख्य संपादक जय प्रकाश श्रीवास्तव ,गाजियाबाद को सकारात्मक पत्रकारिता में अहम भूमिका निभाने के लिए मेजर जनरल रक्षा विषेषज्ञ पी के सहगल के हाथों अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया।उक्त वर्कशॉप में अवनीश व तीर्थांकर सरकार ने डिजिटल मार्केटिंग की टिप्स बताई।
कार्यक्रम के आयोजक IPPCI Media Hub, न्यूज़ चक्र के द्वारा गत वर्ष की भाँति आयोजन किया गया। इस अवसर पर “मदर लैण्ड वाईस” का भी लोकार्पण किया गया।
इतनी बड़ी संख्या में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के पत्रकारों को एक साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की ।
देश के विभिन्न राज्यो के डिजिटल मीडिया, वेबपोर्टल व यूट्यूब चैनल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 100 पत्रकारों को “डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया अवार्ड 2019” समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवरत मेजर जनरल पी के सहगल, अन्य विशिष्ट अतिथियों मे मेजर जनरल संजय सूरी, ब्रिग्रेडियर के डी मल्होत्रा, डॉ अखिलेश अग्रवाल (प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ), बी एम एस दिल्ली प्रभारी ब्रिजेश कुमार, डॉ विपिन मेहता (आयुर्विद विशेषज्ञ) तथा अन्य अतिथियो मे वरिष्ठ पत्रकार संजय उपाध्याय, प्रदीप महाजन, नरेंद्र भंडारी, विजय शर्मा, अजय गहलोत, सुनील गुप्ता, भूपेंद्र चौधरी व गिरीश आर्य (भारतीय मजदूर संघ) इत्यादि के हाथों पत्रकारो को सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर RJS पॉजिटिव मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ,वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अनूप चौधरी , WJI के महासचिव एवं डिजिटल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क के एडीटर इन चीफ़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न संगठनों से आये पत्रकार मौजूद रहे।