एक पिस्टल एक रिवाल्वर व एक मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर (जयप्रकाश यादव)
गोरखपुर।पीपीगंज थाना अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वाट/ सर्विस लांस प्रभारी क्राइम ब्रांच गोरखपुर ने लूट व चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था उसी क्रम में पीपीगंज पुलिस ने जरिए मुखबीर की सूचना पर असलहा तस्कर कैम्पियरगंज के तरफ से आने की सूचना पर भरवल रोड के पास से मनीष तिवारी पुत्र मदन तिवारी निवासी हरपुर थाना पीपीगंज अभय रावत उर्फ शेरू पुत्र शोहरत रावत निवासी हरपुर को गिरफ्तार किया गया इनके पास से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल एक अदद पिस्टल व एक अदद रिवाल्वर बरामद किया पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय व क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण कुमार सिंह ने उक्त जानकारी दी।
