करंट लगने से पति की मौत,पत्नी झुलसी
गोरखपुर (जयप्रकाश यादव)
संज्ञान न्यूज गोरखपुर
गोरखपुर में करंट की चपेट में आने से पति पत्नी झुलसे हैं। जिसमें पति की मौत हुई है। वहीं बिजली के तार की चपेट में आने से एक राहगीर भी घायल हुआ है। मामला बेलीपार थाना के सरया गांव का है। बताया जा रहा है कि घर की छत की रेलिंग पर बिजली का तार बंधा था। वही बिजली के तार कटा होने से रेलिंग में करंट आ रहा था। इस बात से अनजान घर का मुखिया भानु प्रताप रेलिंग से बंधी रस्सी पर रात में कपड़ा टांगने गया था। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। वहीं भानु प्रताप को तड़पता देख उसकी पत्नी सुमित्रा ने उसे बचाने की कोशिश की थी। लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई। इस दौरान एक राहगीर हाशिम भी करंट की चपेट में आकर घायल हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर तीनों को जिला अस्पताल लाया था। जहां पर डाक्टरों ने भानु प्रताप को मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि मुंबई में रहकर पेंट पॉलिश का काम करने वाला भानु प्रताप करंट की चपेट में आकर मौत हुई है। जबकि हादसे में भानु प्रताप की पत्नी और एक राहगीर झुलसे हैं। घटना से इलाके में मातम का माहौल है।

