खनन माफियाओं पर कार्यवाही न होने से उनका बड़ा मनोबल।

रिपोर्ट अमन गुप्ता
पलिया कलां खीरी

पलिया तहसील क्षेत्र के दो अन्य जगहों से होने लगा अवैध बालू खनन।जिसमे तहसील क्षेत्र के पलिया संपूर्णानगर रोड पर नौरंगपुर व पटिहन के पूरन पुरवा गाँव से खुलेआम हो रहा अवैध खनन,खनन माफिया खुलेआम प्रशासन को दिखा रहे ठेंगा, शायद रुपयों के आगे हल्का हुआ मुख्यमंत्री का 30 सितम्बर तक पुर्णतया खनन बन्दी का आदेश।
अब तहसील क्षेत्र के ग्राम बसन्ता पुर,नौरंग पुर,संपूणनगर, पूरनपुरवा,भीरा का कुंवरपुर कला सहित फरसाहिया में चल रहा अवैध खनन।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को जिले व तहसील के सफेद पोश नेताओ के चमचो के दबाव में नही कर रहे जिलाधिकारी व एसडीएम कोई कार्यवाही।

Leave a Reply

%d bloggers like this: