खोराबार में कब्जा जमाने वाले 140 चिह्नित, 25 को भेजा नोटिस

गोरखपुर (जयप्रकाश यादव)
जीडीए ने खोराबार में करीब दो सौ एकड़ जमीन अधिगृहित किया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसपर कब्जा जमा रखा है। अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए जीडीए ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जीडीए ने 140 ऐसे लोगों को चिह्नित किया है जिन्होंने अधिगृहित जमीन पर कब्जा जमा रखा है। जीडीए ने 25 लोगों को नोटिस भेजकर सप्ताह भर में जमीन कब्जा हटाने की चेतावनी दी है।

जीडीए ने करीब एक दशक बाद खोराबार की अपनी करीब डेढ़ सौ एकड़ जमीन पर जगह-जगह हुए कब्जे को प्रभावी तौर से हटाने की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। सर्वे में ऐसे 140 लोग चिह्नित किए गए हैं जिन्होंने टिन शेड या पक्का निर्माण कराकर प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर रखा है। सभी को नोटिस भेजकर उन्हें सात दिन के भीतर कब्जा खाली करने का निर्देश दिया गया है। करीब 25 लोग को नोटिस भेजा भी जा चुका है। जीडीए ने करीब एक दशक पहले खोराबार में दो सौ एकड़ जमीन अधिगृहित की थी। लंबे समय तक कोई परियोजना नहीं लांच होने की वजह से धीरे-धीरे कई लोगों ने वहा कब्जा कर लिया। इनमें कई ऐसे हैं जिनसे प्राधिकरण ने जमीन अधिगृहीत की थी। कुछ ने तो अभी तक मुआवजा भी नहीं लिया हालांकि जीडीए, भू-अध्याप्ति कार्यालय को संबंधित काश्तकार के मुआवजे की रकम दे चुका है।

जीडीए सचिव राम सिंह गौतम का कहना है कि सर्वे के बाद खोराबार में 140 लोग जमीन पर कब्जे के दोषी मिले हैं। कब्जा करने वालों को नोटिस भेजा जा रहा है। सभी को सात दिन का मौका दिया गया है। इसके बाद सख्ती से सभी से जमीन को खाली कराया जाएगा।

खोराबार में हो रहा पीएम आवास का निर्माण : जीडीए ने खोराबार स्थित सूबा बाजार में 1500 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण शुरू करा दिया है। साथ ही बाकी की खाली पड़ी जमीन की प्लाटिंग कर बेचने की भी तैयार चल रही है। खोराबार में जीडीए टाउनशिप विकसित करने पर काम कर रहा है।

बेतियाहाता में अतिक्रमण हटाने को चलेगा अभियान

गोरखपुर। बेतियाहाता में कसया रोड पर नाले पर पक्का स्लैब डाल अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जीडीए द्वारा फिर अभियान चलाया जाएगा। जीडीए ने करीब 20 दुकानदारों, शॉपिंग काम्पलेक्स, नर्सिगं होम वालों को नोटिस भेजकर सप्ताह भर में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद प्राधिकरण कमिश्नर आवास से लेकर बेतियाहाता चौराहा होते हुए फिराक चौराहा तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू करेगा। जीडीए सचिव राम सिंह गौतम का कहना है कि सभी को पहले खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए सप्ताह भर का मौका दिया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: