नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने वाले पार्टी नेताओं को इस कांग्रेस महासचिव ने सुनाई खरी-खोटी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के नेताओं के बीच आजकल पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लोकप्रिय हो गए हैं. यूपीए सरकार में मंत्री रहे कई नेता आजकल पीएम मोदी की तारीफ के कसीदे पढ़ रहे हैं, जिससे परेशान कांग्रेस के ही नेता उन पर पलटवार करने लगे हैं. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के अंदर ही शीतयुद्ध जैसा माहौल पैदा हो गया है, जिससे परेशान कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पीएम की तारीफ करने वाले नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुना दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज अब कांग्रेसी नेताओं के भी सिर चढ़ कर बोल रहा है. इसकी शुरुआत यूपीए सरकार में मंत्री और कांग्रेस के थिंक टैंक के सदस्य माने जाने वाले जयराम रमेश ने की थी. एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू में जयराम ने कहा था कि, कांग्रेस पार्टी को हर मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना नहीं करनी चाहिए. इसके बाद शशि थरूर, अभिषेक मनु सिंघवी भी जयराम के समर्थन में उतर आए….
