बाराबंकी-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 29 अगस्त से 4 सितम्बर का शुभारम्भ पल्हरी ककहरिया जसवन्त नगर स्थित
बाराबंकी ।।
29 अगस्त, 2019
एसआरएम पब्लिक स्कूल में जिलाधिकारी डा0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा सरस्वती माॅ के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के नन्हे बच्चों द्वारा स्वागत गीत कर मुख्य अतिथि जिलाधिाकरी का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को एल्बेंडाजाल की दवाई खिलाई गई।
कार्यक्रम मंे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0रमेश चन्द्र ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृमि मुक्ति दिवस (29 अगस्त से 4 सितम्बर) तक 01 से 19 साल तक के बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई(एल्बेंडाजाल) खाने के साथ-साथ कृमि संक्रमण की रोकथाम जैसे नाखून साफ और छोटे रखना, साफ पानी पीना, खाने को ढक कर रखना, साफ पानी से फल व सब्जिया धोना, आस-पास सफाई रखना, जूतेू पहनना, खुले में शौच न करना, शौचालय का प्रयोग करना, हाथ साबुन से धोना आदि महत्वपूर्ण बातो का ख्याल रखना चाहिए तथा कृमि संक्रमण के बच्चों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव जैसे खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी और दस्त, वजन में कमी आदि समस्याओं का उत्पन्न होना कृमि संक्रमण की पहचान है। इसलिए हर एक बच्चे को कृमि मुक्ति के लिए दवाई लेना आवश्यक है। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय की अध्यापिकाओं आंकाक्षा द्विवेदी, मनीषा शर्मा, नेहा श्रीवास्तव, मंजू आफरीन द्वारा परिसर में कृमि दिवस पर रंगोली बनाकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में एनडीडी नोडल अधिकारी डा0डीके श्रीवास्तव, डा0महेन्द्र सिंह, डीआईओएस राजेश वर्मा, विद्यालय अध्यक्ष डा0जसवन्त सिंह, प्रबन्ध हिमांशू सिंह, उप प्रबन्धक सुधांशू वर्मा, शासन प्रबन्धक वीरेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य प्रीति शुक्ला, शालिनी शुक्ला, विभोर श्रीवास्तव, दीपक कुमार, निधि गोस्वामी, सूरज कुमार, दीप्ति बच्चन, सौम्या सिंह, सुमन यादव, पूजा मिश्रा, पंशसा सिंह, कीर्ति शुक्ल, विशाल शर्मा, विनोद गुप्ता, जामी, योगिता मिश्रा आदि अध्यापक-अध्यापिकाओं समेत छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।





