मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कक्षों में अनुभाग का नाम व नम्बर न लिखे होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सभी कक्षों में अनुभाग का नाम लिखवाये जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है।

निरीक्षण के समय श्रीमती प्रियंका गुप्ता संदीप सिंह दिलीप कुमार गजेन्द्र सिंह धर्मराज सिंह रमेश कुमार अमित वर्मा दीपक एवं मैकूलाल के अनुपस्थित रहने एवं कार्यो में लापरवाही बरतने हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है।

उन्होने कार्यालय की बाउन्ड्रीवाल कराये जाने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

सुशील केशरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरोचीफ जनसंदेश टाइम्स जनपद कौशाम्बी 9838824938

Leave a Reply

%d bloggers like this: