यूपी :फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
गोरखपुर : बस्ती जिले के गौर थानांतर्गत नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर 2 पटेल नगर में गुरुवार की सुबह संदिग्ध हाल में सुमन (22) पत्नी नंदलाल का शव कमरे में फंदे से झूलता मिला। परिजनों के मुताबिक शादी अभी दो वर्ष पहले ही हुई थी। सूचना पर पहुंचे गोंडा जिले के खोड़ारे थानांतर्गत सबना गांव निवासी मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। उधर मौके पर पहुंची गौर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी