राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से पूछा-कश्मीर तुम्हारा हिस्सा कब था, रोते क्यों हो?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर पर बात करने का उसके पास कोई अधिकार नहीं है। रक्षा मंत्री ने पूछा कि जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा कब था? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के वजूद का भारत सम्मान करता है।

राजनाथ ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर कब पाकिस्तान का था कि उसको लेकर रोते रहते हो? पाकिस्तान बन गया तो हम आपके वजूद का सम्मान करते हैं। कश्मीर पर बात करने का पाकिस्तान के पास कोई अधिकार नहीं है।’

जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है और वह दुनिया की नजरों में कश्मीर मसले को लाने के लिए हाथ-पांव मार रहा है लेकिन उसकी सभी कूटनीतिक कोशिशें नाकाम हो गई हैं। अपनी नाकामी पर झुंझलाए पाकिस्तान के मंत्री परमाणु युद्ध की धमकी भी देने लगे हैं। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने हाल के दिनों में कई भड़काउ बयान दिए हैं। यहां तक कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का समय भी बताया है।

इमरान के युद्धोन्मादी तेवरों को अपने मंत्रियों ने अनुसरण किया है औरर वे आतंकवादियों और जेहादियों की भाषा बोलने लगे हैं। राशिद ने कहा है कि पाकिस्तान ने अपने हथियारों को शबे बारात के लिए नहीं रखा है। पाकिस्तान के हुक्मरान बौखलाहट में हैं और वे कश्मीर में जेहाद शुरू करने और आतंकवादियों को हमले करने के लिए उकसा रहे हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: