Up में बच्चा चोरी की अफवाह व हिंसा पर Dgp एक्शन में, रासुका लगाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बच्चा चोरी (Child Lifter Gang) की अफवाह और उन्मादी भीड़ का तांडव (Mob Lynching) जानलेवा हो गया है. पिछले एक महीने में सूबे के 22 से ज्यादा जिलों में बच्चा चोरी की अफवाह पर निर्दोषों की पिटाई के 51 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सूबे पुलिस मुखिया ओपी सिंह (DGP OP Singh)ने बच्चा चोरी की अफवाह और भीड़ की हिंसा पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ओपी सिंह ने अफवाह और हिंसा फैलाने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
डीजीपी ने बुधवार को सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को मामले में गंभीरता बरतने का निर्देश भी दिया. साथ ही कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह से हुई हिंसा से जुड़े मुकदमों में 15 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल की जाएगी. पुलिस को अस्पताल, रेलवे व बस स्टेशन और बड़े बाजार में ग्रुप पेट्रोलिंग के भी निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने जनता से अपील भी की है कि अगर किसी भी तरह का शक होता है तो तत्काल पोलकी को सूचित किया जाए. जनता कानून को अपने हाथों में न ले. हालांकि बुधवार को कानपुर देहात समेत कई जिलों में पुलिस की टीम बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर मुनादी भी करती नजर आई….
