काशीराम आवास कॉलोनी के पीछे विद्यालय के दरवाजे तक भरा रहता है गंदा कचरा जलभराव के कारण काशीराम आवास की बिल्डिंग गिरने का खतरा

मनोज वर्मा

लखीमपुर खीरी ब्यूरो – डिसी रोड काशीराम आवास कॉलोनी के पीछे कॉलोनी के पीछे बगल में विद्यालय पास अत्यधिक गंदगी व ओवर कूड़ा कचरा दसों वर्षों से कि नहीं गई है सफाई और रहता है जलभराव इसकी समस्या काशीराम आवास कॉलोनी को ध्वस्त होने की भी है संभावना नगर पालिका की बड़ी लापरवाही से नहीं की जा रही है कॉलोनी के पीछे जलभराव और कूड़े कचरे की समस्या का निराकरण कॉलोनी के अंदर का पानी ना गंदे नाले में गिराते हुए खुद कालोनियों में कूड़ा कचरा जलभराव करा रही है नगरपालिका गंदे नाले से कालोनियों की नालियां बनी नीचे में जिस कारण पानी नालियों में गंदे नाले से वापस आने लगता है

इसीलिए नगर पालिका काशीराम आवास कॉलोनी में गंदे का नाले का पानी भरने पर है मजबूर गंदगी का अत्याधिक प्रभाव कालोनियों में होने से बहुत बड़ी बड़ी बीमारियां महामारी लखीमपुर खीरी को अपने चपेट में लेने का विकल्प बनाए रखे हैं गंदगी होने से बगल के विद्यालय के बच्चों में संक्रमण होने का अत्याधिक रहता है खतरा नगर निगम नगर पालिका बहुत है लापरवाहकाशीराम कॉलोनी में रहने वालों को अत्याधिक जलभराव से कूड़ा कचरा होने से आने जाने में बनी रहती है परेशानियां बीमारियों का बड़ी-बड़ी रहता है खतरा

Leave a Reply

%d bloggers like this: