दो साल बाद विद्यालय में परोसा गया भोजन।
रज़ा सिद्दीकी
गया ( संज्ञान दृष्टि ) | मोहड़ा प्रखंड के 88 विद्यालयों में दो साल के बाद सोमवार को विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत भोजन परोसा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के शुरुआती दौर में ही मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन बन्द कर दिया गया था।
कोरोना के कारण छात्रों को मिड डे मील का भोजन नही मिल पा रहा था।28 फरवरी से पूरे राज्य में एक साथ सभी विद्यालयों में बच्चों को भोजन परोसा गया।जानकारी देते हुए शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में भोजन मिलने के बाद विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ने लगेगी।सोमवार को प्रखंड बी आर पी प्रवीण कुमार पांडेय एवं अन्य शिक्षकों ने भी भोजन चखा।