ड़ी भीड़ शिवरात्रि पर्व पर भक्तों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा.

मनोज वर्मा /मनोज गौर
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) शिवजी की शिवरात्रि में औरतों ने रखा उपवास भक्तों ने दिखाए भक्ति रूपी भगवान के दर्शन लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली के पास श्री हनुमान मंदिर स्थित जिस मंदिर पर आज महाशिवरात्रि के पर्व रूपी सागर का मंथन करने पहुंचे भक्तगण महाशिवरात्रि के पर्व पर लखीमपुर खीरी के भक्त गण दिनभर उपवास रखकर शिवजी की बारात निकालकर रात्रि के समय महाकालेश्वर की झांकी आज का कौशल दिखाया व महिला भक्त गढ़ वा पुरुष भक्तों ने दिखाई भक्ति किया पाप को पराजित कहा भक्तों की भक्ति पर चल रही है दुनिया आजकल पाप का प्रचलन बहुत बड़ा है हर विभाग में होता है पाप अन्याय आज जमाना बहुत है खराब हर एक आदमी इंसानियत को भुला बैठा करने लगा है गलत कार्य किंतु कुछ भक्तों की भक्ति से चल रहा है संसार और लखीमपुर का व्यापार चाहे वह किसी भी विभाग का हो भक्तों ने कहा अगर भांग और गांजा गलत है तो भोले बाबा भी गलत है

जिनके भक्तगण व शुक्र और शनि करते हैं ग्रहण सनी दो ग्रहों के माने जाते हैं राजा प्रभु गलत है तो उनके भक्त भी भक्तों ने कहा इसीलिए भांग और गांजा पर नहीं लगा सकता कोई इल्जाम भोले बाबा ने इस सजीवन बूटी को किया है उत्पन्न इससे सैकड़ों बीमारियां व कैंसर जैसे रोग मात्र पीने से ही जाते हैं भाग भक्तों ने कहा आज कोतवाली पास जो हनुमान मंदिर है उसके समीप हम लोग जो कार्यक्रम झांकी आज का कर रहे हैं वह भगवान की ही मन मर्जी के मुताबिक कर रहे हैं भगवान जो करता है अच्छा ही करता है हमको भगत बनाया है तो हम भगत हैं कोई दुष्कर्मी है तो दुष्कर्मी है यह प्रभु की लीला है और उन्हीं की माया भगवान की भक्ति ने हमें खींच लाऐ
भक्तों ने बताया कुछ उठाई गिर चोर संतों की वजह से आज भक्त रूप संत को हर आम इंसान गलत समझने लगा वह अधिकारी वर्ग भी किंतु सभी भक्तों वह सभी भक्तों की भक्ति एक ही तरीके से नहीं होती पांचों उंगलियां जैसे बराबर नहीं उसी तरह हर भक्त अपनी भक्ति के अनुसार अपने कर्मों का फल पाता है इसलिए सबको आशाराम बापू राम रहीम नहीं समझना चाहिए