शिवरात्रि के पावन अवसर पर जागरण और भंडारे का हुआ आयोजन।

धर्मेश शुक्ल/अरविंद तिवारी

लखीमपुर खीरी (संज्ञानन्यूज़ ) ब्लाक फूलबेहड़ के ग्राम सभा सर्वा के ग्राम मजरा मिलपुरवा में महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए रात्रि जागरण व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन,जिसमे मुख्य अतिथि श्री धाम वृंदावन के व्यास अमित कृष्ण जी महाराज उपस्थित रहे,कार्यक्रम के मुख्य आयोजक, सत्यप्रकाश गिरी,ज्ञान प्रकाश गिरी,धर्मेश शुक्ल ग्राम गूम, राजू दुबे लौकिहा, पुनीत गिरी,संजय मिलपुरवा,अंकित पाल,राममूर्ति,सूरज,छोटू,बलराम,लवकुस,अनमोल,अजय,रविन्द्र,रोहित,सर्वेश,रामसागर गिरी,करणपाल सिंग,पुनीत तिवारी,सक्षम टेंट,राकेश टेंट,प्रधान बिकाऊ,आदि ढेरों सदस्य गण,भक्त गण, व क्षेत्रवासी व शिव भक्त उपस्थित रहे। व्यास जी के श्री मुख से सत्संग सुनने का भी अवसर प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: