होली पर्व के दृष्टिगत सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान

कपिल चौरसिया
आगरा (संज्ञान न्यूज़) टीम में पीपल मंडी क्षेत्र में स्थित मां भगवती इंटरप्राइजेज पर मारा छापा।खाने में मिलाए जाने बाले रंगो की दुकान पर होती है बिक्री। टीम ने छापामार कार्रवाई कर खाद्य सामग्री की सैंपलिंग।छापामार कार्रवाई से दुकानदारों में मची अफरा-तफरी।
