अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके की रविवारीय आजादी की अमृत गाथा-56 अंक का आयोजन.

आरजेएस सूचना केंद्र, जमशेदपुर के सहयोग से रविवारीय आजादी की अमृत गाथा – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आरजेएस वेबीनार की मुख्य अतिथि हैं डा.रश्मि सिंह, आईएएस

इस हफ्ते आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया द्वारा दो दर्जन महापुरुषों-स्वतंत्रता सेनानियों की विडियो यूट्यूब पर अपलोड.

पंकज त्यागी

नई दिल्ली (संज्ञान न्यूज़)।”लैंगिक समानता : पूर्वाग्रह को तोड़ें” थीम पर दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022
मनाने के क्रम में आर जे एस – टीजेएपीएस केबीएसके की रविवारीय आजादी की अमृत गाथा का 56 वां राष्ट्रीय वेबीनार आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र , जमशेदपुर, झारखंड की प्रभारी प्राचार्य डा.पुष्कर बाला के सहयोग से सुबह 11:00 बजे से आयोजित है । आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि इस हफ्ते लगभग दो दर्जन महिला स्वतंत्रता सेनानियों और महान महिला शख्सियतों की गाथाएं आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के यूट्ब चैनल पर अपलोड की जा रही हैं ,
और आरजेएस फैमिली की ओर से श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसमें आरजेएस फैमिली के पॉजिटिव स्पीकर्स की बहुत बड़ी भूमिका है । इसके साथ-साथ मार्च के पहले हफ्ते में महिलाओं के मुद्दे पर आरजेएस फैमिली के ग्रुपों में ऑडियो/ वीडियो भेजी जा रही हैं और महिलाओं के विकास की बातें हो रही हैं.। रविवार 6 मार्च को वेबीनार बहुत ही खास होने जा रहा है । आजादी की‌ 75 श्रृंखलाबद्ध अमृत गाथा का आयोजन ‌रामजानकी संस्थान (आरजेएस) के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र, हुगली पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले की अगुवाई में हर रविवार आयोजित किया जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आरजेएस- टीजेएपीएस


रविवार 6 मार्च के वेबिनार में मुख्य अतिथि डॉ रश्मि सिंह(आईएएस) सचिव व निदेशक महिला एवं बाल तथा समाज कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार,अतिथि वक्ता बीना जैन-ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की संरक्षक, अध्यक्षीय संबोधन मधु पंत पूर्व निदेशक राष्ट्रीय बाल भवन, दिल्ली, अतिथि वक्ता डा.नम्रता श्रीवास्तव मेडिकल ऑफिसर – सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर, जिला अस्पताल , उत्तर प्रदेश को आमंत्रित किया गया है।आरजेएस फैमिली द्वारा उठाए गए मुद्दों पर अपने विचार और सवालों का समाधान करेंगे। श्री मन्ना ने‌ बताया कि रविवार 13 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2022 की थीम‌ “फेयर डिजिटल फाइनेंस” ‌पर कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से आजादी की अमृत गाथा का अठान्वेवां(58) वेबिनार में मुख्य अतिथि साईबर-लाॅ और ई -काॅमर्स लाॅ के प्रख्यात विशेषज्ञ डा. पवन दुग्गल और मुख्य वक्ता ख्यातिप्राप्त उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो. बिजाॅन मिश्रा और अध्यक्षीय संबोधन के लिए श्री एम वी मैथ्यू ( अशोका फेलो) चेयरमैन एनओसीईआर-इंडिया को आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना की अगुवाई में प्रस्तावित जय हिंद जय भारत, सकारात्मक भारत की अप्रैल में बिहार यात्रा पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। 10 दिवसीय यात्रा के दरम्यान 75 सकारात्मक बैठकें आयोजित की जाएंगी , यह अपने आप में अभूतपूर्व होगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: