आज की दुनिया में लोग मुनाफा कमाने के चक्कर में इंसानों की जिंदगी तक से खेलने में पीछे नहीं हटते

कपिल चौरसिया
आगरा (संज्ञान न्यूज़ )चाहे उसके लिए उन्हें कितना गिरना पड़े, खाने की वस्तु से लेकर नहाने तक की वस्तु में सिर्फ मिलावटी ही मिलावट नजर आती है। आज आगरा नामनेर मैं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई के अंतर्गत 560 किलो मावा अपनी गिरफ्त में लेकर, मावे के लिए गए सैंपल। विभाग को मिली सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आगरा नामनेर पर आगरा लादू खेड़ा से आ रहे 560 किलो मावे को उस वक्त अपने कब्जे में लिया जब वह मावा प्राइवेट बस सर्विस द्वारा उदयपुर भेजने के लिए बस में लोड होने जा रहा था।

मावा लादू खेड़ा के रहने वाले किसी बनवारी लाल का बताया जा रहा है। मावे के 7 सैंपल विभाग द्वारा लिए गए। मौके पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी अमित सिंह मौजूद रहे। सारे सैंपल सील करके आगे की कार्रवाई के लिए लखनऊ लैब भेजने की तैयारी की जा रही है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के सीजन में नकली मावा बाजार में तेजी से खपाया जाता है, इस खेल में लगे दलाल मोटी रकम कमाने के चक्कर में जनता के स्वास्थ्य की फिक्र नहीं करते चाहे किसी को भी नकली मावे के कारण कितना भी अपनी जिंदगी को दांव पर लगाना पड़े। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि किसी प्रकार भी, लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।