जमीनी विवाद आपस में दो पक्ष भिड़े, एक महिला की मौत, एक घायल।

मनोज गौंड/शिवम वर्मा
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़ ) थाना खीरी की ग्राम पंचायत केशवपुर गुरेला में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मुठभेड़ होने से एक पक्ष की महिला की हुई मौके पर मौत,और एक हुई काफी घायल, दिनांक 5/03/22 दिन में लगभग 11:00, ग्राम केशवपुर गुरेला में गांव के पश्चिम खलिहान के पास ग्राम केशवपुर गुरेला निवासी बबलू सिंह और जलील खान के साथ जमीनी विवाद को लेकर आपस में हुआ झगड़ा, जिसमें जलील खान के यहां महिला मेहमान निमंत्रण में आई थी, जिसके द्वारा बीच-बचाव करते हुए मौके पर वह महिला मौत का शिकार हो गई, मृतक महिला का नाम मंतून निशा पति कासिम निवासी केशवपुर गुरेला की रहने वाली है, आपको बता दें कुछ महीने पहले ग्राम केशवपुर गुरैला में जो भी चकबंदी की जमीन के अलावा खलिया खलिहान अवैध रूप से जलील पुत्र मजीद कब्जा कर रखा है, उसका प्रार्थना पत्र बबलू सिंह के द्वारा दिया गया था, जिसकी दुश्मनी जलील पुत्र मजीद मानता था, चकबंदी में 3 बीघा जमीन पर जलील पुत्र मजीद खां व बबलू सिंह का मुकदमा भी आपस में चल रहा है। उसे 3 बीघा जमीन के संबंध में आपस में दो पक्षों में मुठभेड़ हो गई, उसी बीच बीच बराओ करते हुए एक महिला की मौत हो गई और जलील घायल हो गया।

उधर दूसरे पक्ष बबलू सिंह घायल होकर अस्पताल चले गए जिनका मेडिकल खीरी थाना के द्वारा कराया जा रहा गया । और दूसरे पक्ष की महिला की लाश का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना की उचित जांच करके कार्यवाही की जाएगी ।