पूर्व विधायक उमेश उमेश पासवान जी स्मृति में लगाया गया आंख जांच शिविर

रज़ा सिद्दीकी
गया ( संज्ञान न्यूज़ ) बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक उमेश सिंह उर्फ़ उमेश पासवान का दसकर्म के दिन उनके बेटे अमर पासवान, कुँवर पासवान और परिवार टाइगर पासवान के द्वारा समाज सेवा करने की अनोखी पहल की गई। इस अवसर पर एक निःशुल्क नेत्र ज्योति शिविर का आयोजन कर मिसाल पैदा किया। स्वर्गीय विधायक के पुत्र ने कहा कि मेरे पिताजी जी समाज के लिए जीवन भर काम किया करते थे। आज उनके नही रहने पर जो कमी खल रही है उसे दूर करने का एक प्रयास किया गया है।

इस दुःखद दिन निःशुल्क नेत्र जाँच करने कैम्प लगाकर ग्रामीण लोगों को कई तरह की तरह की आँखों से जुड़ी परेशानियां को दूर करने का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी के द्वारा राजनीति विरासत मे मिला है इसलिए आज उनके अधूरे काम को पूरा करने के लिए मैं भी राजनीति में शामिल होने का निर्णय लिया हूँ म ताकि हम अपने जीवन काल मे भी जनता का सेवक कहला सकू।