स्वर्गीय जय कुमार पालित जी 77 वा जयन्ती सह जनशिक्षण संस्थान का वार्षिक उत्सव मनाया गया

रज़ा सिद्दीकी

गया (संज्ञान न्यूज़) शहर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक स्वर्गीय जय कुमार पालित जी 77 वा जयन्ती सह जनशिक्षण संस्थान का वार्षिक उत्सव स्थानीय धर्म सभा भवन में मनाया गया । उक्त कार्यक्रम की शुरुआत जय कुमार पालित जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को भी शिरकत करनी थी लेकिन अचानक से दिल्ली जाने के कारण वह कार्यक्रम में नही पहुँचे।

स्वर्गीय जय कुमार पालित जी 77 वा जयन्ती

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चैतन्य पालित ने कहा कि मेरे पिताजी सदा से ही सेकुलरिज्म के समर्थक थे और मैं उनके पदचिन्हों पर चलने का काम किया हूँ।इसलिए आज भी मेरा सम्बंध सेकुलर राजनीतिक दलों से ही रहा है।कांग्रेस ने मेरे साथ धोखा देने का काम किया इसलिए अब मेरे परिवार के भी किसी सदस्य कांग्रेस से कोई नाता नहीं है। रेणुका पालित ने कहा कि मेरे पति का सिर्फ़ एक ही उद्देश्य था कि ग़रीब अकलियत, समाज के पिछड़े वर्गों का उत्थान कैसे हो इसके लिए सदैव तत्पर रहते थे।आज भी मेरा परिवार गरीबों के सेवा के लिए तत्पर रहता है।

उक्त अवसर पर जनशिक्षण संस्थान के सफ़ल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।इस मौक़े पर मुकेश सिंह यादव, प्रवीण पासवान, नेजाम भाई, राजद, जितेंन्द्र यादव, अनुराग सिंह, मो नजमी खान आयुष गराई, दिनेश यादव, अक्की यादव, हैपी यदुवंशी, मो मेराज़, श्मीर पासवान, भूषण पासवान,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: