पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नाक ,कान , गले का इलाज,- प्रकाश पटवा

रज़ा सिद्दीकी
गया ( संज्ञान न्यूज ) मानपुर ,गया । पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य सह बीएसएनएल सलाहकार सदस्य प्रकाश राम पटवा ने बताया की नाक ,कान , गला रोग के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के द्वारा जनहित में कार्य सराहनीय एवं सख्त आवश्यकता है। निशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण होने से गरीब मरीजो को काफी राहत मिलता है। ट्रस्ट के सक्रिय कार्यकर्ता सूरज कुमार ने बताया कि दिनांक 6 मार्च 2022 रविवार को शिविर में डॉक्टर विक्रम सत्यार्थी स्पेशलिस्ट कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन हुआ । सैकड़ों मजदूर , कामगार ,बुनकर, महिला ,पुरुष ,बच्चे पहुंच कर चिकित्सा परामर्श एवं निशुल्क दवा लिया ।

कान ,नाक एवं गला न विशेषज्ञ डॉ विक्रम सत्यार्थी ने बताया कि शिविर में कान बहना, कम सुनना ,कान में सीटी बजना ,चक्कर आना, बार बार गला खराब होना ,नाक की एलर्जी ,सर दर्द जुकाम , इसके अलावे नाक में मासा, साइनस, नाक बंद रहना, थायराइड लार ग्रंथि गले की गिल्टी यों का सर्जरीआदि रोगों के रोगियों को निशुल्क जांच कर उन्हें उचित उपचार मुहैया कर निशुल्क दवा भी दिया जा रहा है । इसके अतिरिक्त मुंह एवं गले के कैंसर के रोगियों की जांच भी की जा रही है। कान और श्वास की मरीज भी पहुंचे। पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरनाथ ने बताया लगातार बेहतर सुविधा शिविर के माध्यम से अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मरीज को उचित परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवा उपलब्ध किया जा रहा है। आज शिविर में कान ,नाक एवं गला के मरीज लगभग 200 मरीजों का देखा। ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क दवा की व्यवस्था की गई । ट्रस्ट के सहयोगी साथी कामेश्वर पटवा,संजीव, अभिषेक ,बुद्धदेव प्रसाद, श्रीकांत, आदित्य कुमार, महावीर चौधरी , इत्यादि उपस्थित हुए।