लखीमपुर-खीरी में पीस पार्टी ने की बैठक:शांतिपूर्ण रूप से त्योहारों को करवाने पर हुई चर्चा, पुलिस-प्रशासन भी लगातार कर रही अपील


धर्मेश शुक्ला, प्रांजल श्रीवास्तव
लखीमपुर(संज्ञान न्यूज)| लखीमपुर खीरी में पलिया कलां खीरी थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के महंगापुर गुरुद्वारे में हर्षोउल्लास से होला मोहल्ला मनाया जाता है जिसमें दूर-दूर से लोग आकर इस महोत्सव का लुफ्त उठाते हैं। इसी बीच होली के पर्व से एक दिन पहले से यहां होला मोहल्ला शुरू हो जाता है। पीस कमेटी की हुई बैठक त्योहार शांति एवं सौहार्द से मनाने के लिए उप जिलाधिकारी डॉ अमरेश कुमार सीओ संजय नाथ तिवारी ने महंगापुर स्कूल में पीस कमेटी की बैठक की।


पुलिस-प्रशासन शांति बनाए रखने की कर रही अपील जिसमें स्थानीय और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी अमरेश कुमार ने कहा छोटी सी भी बात होने पर तत्काल सूचना दें। सीओ संजय नाथ तिवारी ने कहा त्यौहार का समय है और सभी से बैठक कर अपील की जा रही है कि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को सकुशल संपन्न कराएं।