लापरवाही या साजिश:

लखीमपुर खीरी में 1403 होमगार्ड नहीं कर पाये मतदान,
कमांडेंट की लापरवाही से 1403 होमगार्ड मतदान से वंचित रह गए ।

मनोज वर्मा/धर्मेश शुक्ल

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज) | जनपद लखीमपुर खीरी में होमगार्डों को लेकर लापरवाही या साजिश:
सवाल: कमांडेंट ने जवानों से एक माह पूर्व जमा करा लिया वोटर आईडी फिर उसे क्यों नहीं भेजा निर्वाचन कार्यालय?
सवाल: जवानों से क्यों भराया गया फार्म 12 जब उन्हें वोट से ही वंचित रखना था ?


सवाल: 1403 जवानों का मतदान न हो पाने के पीछे कहीं कोई साजिश तो नहीं ?
कमांडेंट दिनेश कुुमार पांडेय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की मांग, नेता संजय दीक्षित के द्वारा कहा गया कि कार्रवाई नहीं की गयी तो हमलोग मुख्यालय से लेकर विधान सभा पर धरना-प्रदर्शन करेंगे, अतः इस बाबत उच्चाधिकारियों के द्वारा संज्ञान लेकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करें ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: