गंदगी की अंबार के साथ बीमारी को दावत देता नगर पंचायत चौराहा अधिकारी मौन नगर पंचायत बृजमनगंजनगर पंचायत बृजमनगंज

रिपोर्टर राकेश अग्रहरी

महाराजगंज (संज्ञान न्यूज़):जनपद महराजगंज स्थित नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के बैरियर चौराहे पर जहां दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहता हैं।जहां खाली पड़ी जमीन को कूड़े का डंपिंग नगर पंचायत के लोगों ने बना दिया है दिन भर कूडे से दुर्गन्ध उठने से आने जाने वाले राहगीरों सहित आस पास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इससे अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है परंतु यहां के संबंधित अधिकारी सबकुछ जानते हुए मौन बने हैं

यहां के ईओ अवध प्रकाश सिंह को फोन करने पर फोन ही नहीं उठता।इसी प्रकार थाना रोड स्थित गली की क्षतिग्रस्त सड़कें व थाने के शौचालय एवं सडक़ से सटे पुरानी नाली के टूटे हुए ढक्कन से निकले हुए लोहे के राड कभी भी किसी बडे खतरे को दावत दे सकते हैं।इस गली से जहां लोगों का आना जाना लगा रहता हैं वहीं हमारी प्रखर पूर्वांचल मीडिया टीम की नजर गंदगी के अंबार पर पडी जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस गली में सफाई न के बराबर है।जहां थाने की गली में गंदगी का अंबार दिखा वहीं जाम एवं क्षतिग्रस्त नालियां अपनी कहानी खुद बयां कर रही हैं।

जहां गली के छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते है उनके परिजनों को क्षतिग्रस्त नाली में गिर जाने का खतरा बराबर बना रहता है वहीं यदि कोई शाम होने के बाद थाने की गली से आता जाता हैं तो यदि उसका ध्यान नीचे नहीं पडा तो वह घटना का शिकार हो सकता हैं।इस संबंध में कई बार नगर पंचायत अधिकारी को सूचना दी गई।परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ।स्थानीय नागरिक दिलीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि हमें अपने बच्चों पर बराबर नजर रखनी पड़ती हैं कि नाली में कहीं न गिर जाये। बीते दिनों नारायनपुर निवासी कुबेर उर्फ टिक्की उसीनाली मेंगिरजाने सेकाफीचोटलगीथी।थाने के पुलिस प्रशासन के लोगो का भी देर रात ड्यूटी पर आना जाना लगा रहता है उन्होंने मीडिया के माध्यम से इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कराने की अपील की।इन्हीं सब समस्याओं को लेकर क्षेत्र के युवा नेता एवं भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी शशि भूषण अग्रहरी ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण यहां के ईओ ने नहीं किया तो हम एसडीएम से लेकर डीएम तक लोगों को लेकर ज्ञापन देने का कार्य करेंगे ।

इस संबंध में नगर पंचायत कस्बे के भावी नगर पंचायत सभासद प्रत्याशी जगदम्बा जायसवाल ने कहा कि संबंधित अधिकारी इस मामले को संग्यान मे लेकर ठीक कराने का कार्य करें अन्यथा कोई भी दुर्घटना होने पर इसकी सारी जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: