दीवानी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान दृष्टि) माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में 12 मार्च को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया |

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश श्री अब्दुल शाहिद ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया लोक अदालत में इचालान एवं बैंक से संबंधित वाद विवादों का निपटारा बड़े ही सरलता और सुगमता के साथ कराया जा रहा इस मौके पर जनपद न्यायाधीश श्री अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता में आज जनपद न्यायालय में जनपद के सभी प्रशासनिक व राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को जनपद न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक वादों के चिन्हित किये जाने व लोक अदालत में निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


