सिद्धार्थनगर की एस०ओ०जी० सर्विस लांस टीम थाना ढेबरुआ ने तीन शातिर चोरों को धर दबोचा

सन्तोष कुमार दूबे
नौगढ़ सिद्धार्थनगर (संज्ञान न्यूज़ ) सिद्धार्थनगर की एस०ओ०जी०/सर्विस लांस टीम एवं थाना ढेबरूआ पुलिस टीम द्वारा सिद्धार्थनगर जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार कर लिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद रावत ने पत्रकारों को दी जानकारी। पुलिस ने उन शातिर बदमाशों के पास से एक अदत चोरी का मोबाइल व एक चोरी की मोटरसाइकिल एवं 315 बोर का तमंचा, दो नाजायज चाकू बदमाशों के पास से बरामद किए गए। थाना ढेबरुआ पर पंजीकृत मु०अ०सं०45/22 धारा 394 भा०द०वि० से संबंधित घटना दिनांक 25/02/2022 जिसमें अज्ञात अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल एक अदत मोबाइल चरगहवां नाला पुल बढ़नी से लूट एवं थाना उसका बाजार में पंजीकृत मु०अ०सं०06/22 धारा 342, 356, 504भ०द०वि० से बढ़ोतरी धारा 392 भ०द०वि० से संबंधित तलाश में जुटी पुलिस ने 11.03.2022 को मढ़नी तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को आते देख पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पकड़ने में कामयाब रहे।

बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर धारा 3/25व4/25 शस्त्र अधिनियम की वृद्धि कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम की पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा गैंग बनाकर रात्रि में अपने जिले के अलावा अन्य जिलों में भी किसी भी अकेले व्यक्त एवं सन्नाटे जगहों पर चोरी का अंजाम हम गिरोहों द्वारा देते रहते हैं चोरी की गई सामानों को नेपाल में बेचकर पैसा प्राप्त करके आपस में बांट लिया जाता है उन्हीं पैसों से अपना शौक और नशे की जरूरतों को पूरा करते हैं। पकड़े गए बदमाशों द्वारा यह भी कबूल किया गया कि शहजाद उर्फ खुशबू तथा एक अन नाबालिक द्वारा मुंबई में भी जाकर अपने नशे की लत के लिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। एवं थाना उसका बाजार में हुई घटना को ही स्वीकार किए।



पकड़े गए बदमाश 01-शहजाद उर्फ खुशबू डागनू ग्राम निवासी रतनपुर थाना गौरा जिला बलरामपुर। 02-रूपम ओझा पुत्र अश्वनी ओझा ग्राम निवासी सिसवा थाना पचपेड़वा जिला बलरामपुर। 03-एक नफर अन्य बाल अपचारी है। इन सभी बदमाशों के अन्य जिलों में भी अपराधिक इतिहास विभिन्न थानों में पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 01-प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ थाना ढेबरूआ जिला सिद्धार्थ नगर। 02-उप निरीक्षक जीवन त्रिपाठी प्रभारी एस०ओ०जी० सिद्धार्थनगर 03-उप निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी सर्विस लांस मय टीम सिद्धार्थनगर। मुख्य आरक्षी रमेश यादव एस०ओ०जी०, मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला एस०ओ०जी०, आरक्षी पवन तिवारी एस०ओ०जी०, आरक्षी अवनीश सिंह एस०ओ०जी० सिद्धार्थनगर, आरक्षी विवेक कुमार मिस्र सर्विस लांस टीम, आरक्षी देवेश कुमार सर्विस लांस टीम, आरक्षी अभिनंदन सिंह सर्विस लांस टीम सिद्धार्थनगर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
इस तरह निकाल पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा 10,000 रुपए का पुलिस टीम सिद्धार्थनगर को इनाम दिया गया।