हाइवे पर चल रहे ट्रैक्टर की ट्राली का फटा टायर,बड़ा हादसा होने से टला

कपिल चौरसिया
आगरा (संज्ञान न्यूज़) कोल्ड स्टोरेज में आलुओं की बोरी को रखने के लिए लेकर जा रहा था ट्रैक्टर बीच हाइवे पर फ़टे टायर से रोड पर पलटी ट्राली ट्राली पलटने के कारण रोड पर बिखरी आलू की बारी ,करीब 1 घण्टे बाधित रही यातायात व्यवस्था पुलिस ने आकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से कराया चालू घटना थाना एत्मादपुर के केपी गृप ऑफ इंस्टीट्यूट के सामने की है
