मोहनपुर में 25 वर्षीय युवक की गाला दबाकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रज़ा सिद्दीकी

गया (संज्ञान न्यूज़ डेस्क) मोहनपुर थाना क्षेत्र से सनसनी खेज हत्या का मामला सामने आया है बीते शाम को थाना क्षेत्र अंतर्गत लाड़ू पंचायत के लालगंज में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दिया गया है मृत युवक का नाम योगेंद्र कुमार यादव पिता पचन यादव बताया जा रहा है जिसका उम्र लगभग 25 वर्ष है ग्रामीणों के अनुसार घर से महज कुछ ही दूरी पर फोन करके युवक को बुला कर,गला दबाकर हत्या कर पाइन में फेक दिया अपराधी साक्ष्य छुपाने के लिए मोबाइल साथ ले गया युवक का ससुराल बाराचट्टी थाना अंतर्गत ग्राम पडेया है और ननिहाल काहुदाग बताया गया युवक का एक मात्र 15 दिन की बेटी है ।


उपरोक्त घटना के संबंध में मोहनपुर थाना प्रभारी विकाश चंद्र यादव ने दूरभाष पर बताया कि लाडू पंचायत के ग्राम चंदा में बीते शाम को एक पैन में गावँ के ही योगेंद्र यादव पिता पच्चन यादव का हत्या गला दबाकर कर दिया गया जिसे पुलिस को सूचना मिलते ही जांच में जुट गई है आगे की कार्यवाही की जा रही है। घटना की जानकारी होते ही शेरघाटी एस०डी०पी०ओ घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए दिया आदेश

Leave a Reply

%d bloggers like this: