राशन कार्ड माइग्रेशन प्रोजेक्ट राशन कार्ड माइग्रेट

योजना के तहत जिनका भी राशन कार्ड ऐसा है जिसके सदस्यों में कुछ लोग बाहर रहते हैं और उन्हें राशन का लाभ नहीं मिल पाता वैसे लोग वेंडर के द्वारा माइग्रेट कराके अपने राशन कार्ड को वन नेशन 1 कार्ड में कन्वर्ट कर सकते हैं साथ ही साथ माईग्रेट करने के बाद वह लोग देश में कहीं से भी राशन उठा सकते हैं इसके अलावा जिस राशन कार्ड के सारे सदस्य परिवार में मौजूद भी हो उन्हें भी माईग्रेट करना अति आवश्यक है इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वे भविष्य में किसी भी राज्य से किसी भी शहर से राशन का उठाव कर सकते हैं

यह माईग्रेट करने की सुविधा सिर्फ और सिर्फ रजिस्टर्ड वेंडरों को ही है जिनके पास इसकी आईडी होगी अतः जीन्हे भी राशन माइग्रेट कराना हो तो संपर्क कर सकते हैं इसका कोई भी अलग से चार्ज नहीं लिया जाता यह पूरी तरह नि:शुल्क है इस योजना में कार्य करने के लिए हर प्रखंड क्षेत्र में 2 कर्मचारी नियुक्त किए जा रहे हैं अगर किसी को इस प्रोजेक्ट से जुड़कर काम प्रारंभ करना हो वे लोग हमारे नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं...