शब ए बारात के मौके पर हज़रत अंजान शहीद की मजार पर अकीदत से मनाया गया उर्स।

रज़ा सिद्दीकी

गया (संज्ञान दृष्टि) खाप मे सबे बारात के मौके पर हज़रत अंजान शहीद की मजार पर अकीदत से मनाया गया उर्स ।हर साल की तरह इस साल भी इटरा पंचायत के खाप गाँव मे हज़रत अंजान शहीद की मजार पर उर्स अकीदत के साथ मनाया गया। शाम 6 बजे से जायरीनों की भीड़ मजार पे चादर पोसी और फातेहा के लिए आने लगी।

मजार और कब्रिस्तान के सेक्रेटरी कलीम खान ने बताया कि उर्स हर साल शांति पूर्वक मनाया जाता है। यहां हर धर्म के मानने वाले आकर चादर पोसी और फातेहा करते है।हर साल की तरह इस साल भी इटरा पंचायत के खाप गाँव मे हज़रत अंजान शहीद की मजार पर उर्स अकीदत के साथ मनाया गया। शाम 6 बजे से जायरीनों की भीड़ मजार पे चादर पोसी और फातेहा के लिए आने लगी।
हर साल मेला भी लगता है जहां हर तरह की दुकान भी सजी रहती है।
उर्स मे मोहम्मद कलीम खान,कलान कुरैसी,शारिक खान,उजैल खान,तारीख खान,अफ़ज़ल कुरैसी,समद कुरैसी,हशमत खान,शाहरुख,मिसाहुल ने भरपूर सहयोग किया

Leave a Reply

%d bloggers like this: