अखिल भारती ग्रामीण डाक सेवक संघ बस्ती मंडल बस्ती

शशि भूषण दुबे
उसका बाजार,सिद्धार्थ नगर (संज्ञान न्यूज़ डेस्क) दो दिवसीय हड़ताल दिनांक 28 वा 29/3/2022 साथियों अखिल भारती ग्रामीण डाक सेवक संघ भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवं नेतागण डाक संघ बस्ती तीनों संघ केंद्रीय नेतृत्व के आह वाहन पर सरकार द्वारा लंबित मांगों को ना दिए जाने के विरोध में देशव्यापी हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य है ग्रामीण डाक सेवक साथियों से निवेदन है कि हड़ताल को सफल बना कर अपनी मांगे पूरी कराएं मांग पत्र 14 सूत्री मांगे हैं जिसमें प्रथम 12 24 36 तथा सरकारी दर्जा प्राप्त करने हेतु और 180 दिन की छुट्टी आदि की मांगे हैं चंद्र प्रकाश दुबे मंडली सचिव सुगही उसका बाजार सिद्धार्थ नगर |
