नगर पंचायत बृजमनगंज में मारवाड़ी समाज द्वारा श्री श्याम महोत्सव का आयोजन

राकेश अग्रहरी

महाराजगंज (संज्ञान न्यूज़ डेस्क) |महाराजगंज जनपद महाराजगंज के स्थानीय नगर पंचायत से बृजमनगंज में मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा द्वितीय वर्ष श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन स्थान रामलीला पडाव शिव मंदिर दिनांक 28 मार्च 2022 सोमवार को किया गया है इस कार्यक्रम में प्रातः 8:00 बजे से निशान शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी उसके उपरांत सांयकाल सात बजे भव्य दरबार श्री श्याम जी का सजाया जाएगा उसके उपरांत अलौकिक शृंगार किया जाएगा उसके उपरांत छप्पन भोग लगेगा अखंड ज्योति जलाए जाएगी महाप्रसाद लोगों में बांटी जाएगी महा आरती होगी एवं कुमार सानू द्वारा श्याम के साथ अरदास लगाई जाएगी बृजमनगंज मारवाड़ी मंच के वैजनाथ अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल ,नटवर जी गोयल, सोना अग्रवाल उमंग मोदी, जय प्रकाश मोदी सुरेश, अग्रवाल राकेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, चंदन अग्रवाल सहित नगर के सम्मानित नागरिक महिलाएं पुरुष इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: