कट्टे के बल पर महालक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने का प्रयास।


रिपोर्टर राकेश अग्रहरी
महाराजगंज (संज्ञान न्यूज़ डेस्क) महाराजगंज बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहरा स्टेशन पर ज्वेलरी की दुकान में कट्टे के बल पर लुटने का किया गया प्रयास। पब्लिक ने दौड़ाकर तीनों चोरो को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।


लेहरा स्टेशन पर फरेन्दा वाड न0 3 निवासी रुपेन्द्र वर्मा के महा लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में शाम को तीन लोगों ने कट्टे के बल पर चोरी करने का प्रयास दुकानदार के मचाने पर भाग रहे लुटेरों को पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष चंद्रहास मिश्रा ने बताया कि तीनों को थाने पर लाया गया है। पूछताछ जारी है तहरीर मिलने पर कार्यवायी की जाएगा।