आशा बहूओं को किया जा प्रशिक्षित:लखीमपुर खीरी में जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा- स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक पहुंचाएं

0

सुरेश कुमार, उमापाल वर्मा

लखीमपुर (संज्ञान न्यूज़ डेस्क ) लखीमपुर खीरी में आशा संगिनी और बीसीपीएम को सभी स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण के दौरान पहुंचकर टीबी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहां की प्रधानमंत्री द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का जो संकल्प लिया गया है। उसे पूरा करने के लिए कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है।

जिससे टीबी के लक्षण वाले लोगों की पहचान कर उनका इलाज किया जा सके। इसके लिए जिला टीबी अस्पताल सहित जिले भर में 15 टीबी यूनिट पर टीबी की जांच की जा रही है। वहीं खोजी अभियान चलाकर भी मरीजों को ढूंढा जा रहा है।
15 टीबी यूनिट की जाएगी जांच
इसमें आशा संगिनियों की अहम भूमिका हो सकती है, क्योंकि गांव-गांव जाकर आप लोगों से मिलती हैं और लक्षण को पहचान कर उसे कार्यक्रम की जानकारी देकर इलाज के लिए प्रेरित कर सकती हैं। उसे इलाज के दौरान होने वाले वित्तीय लाभों और बीमारी से उसके परिवार को होने वाले नुकसान से अवगत करा कर प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पूरा करने में अपना अमूल्य योगदान दे सकती हैं।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: