सड़क दुर्घटना में मां की मौत:लखीमपुर खीरी में कार ने बाइक को मारी टक्कर, बेटा गभीर रूप से घायल
श्री कृष्ण, रोहित कुमार
लखीमपुर (संज्ञान न्यूज़ डेस्क ) लखीमपुर खीरी के कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के रसूलपुर गांव के निकट कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में एक महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चालक मृतक महिला का बेटा व एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पाकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी निराला तिवारी ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरजहां (60) पत्नी इब्राहिम निवासी टोला ककरा खुर्द शाहजहांपुर अपने बेटे नदीम के साथ रसूलपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। रविवार सुबह वह बाइक से अपने बेटे के साथ अपने घर शाहजहांपुर वापस जा रही थी। तभी धुरहा मोड़ पर समय सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक पर सवार नूरजहां की दुर्घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
घर वापस आ रहे थे बाइक सवार
जबकि बाइक चालक उसका बेटा व एक अन्य गम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में घायल बाइक चालक को मोहम्मदी सीएचसी इलाज के लिए भेजा तथा मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौकी प्रभारी निराला तिवारी ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर कार तथा उसके चालक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।