आज से शुरू होगी गेहूं खरीद, मंडी पहुंचकर डीएम ने क्रय केंद्रों में मुकम्मल तैयारियों की पड़ताल, दिए निर्देश

प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़ डेस्क) खीरी में आज से 139 गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीद शुरू होगी। गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर पहुंचे, जहां उन्होंने क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए की गई मुकम्मल तैयारियों की पड़ताल की।

डीएम ने जिला खरीद अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह से गेहूं खरीद की जरूरी जानकारी लेकर निर्देश दिए। उन्होंने मंडी समिति में स्थापित विभिन्न क्रय एजेंसियों के कुल 14 क्रय केंद्रों पर बैनर का प्रदर्शन एवं इलेक्ट्रॉनिक कांटे की क्रियाशीलता जांची। डीएम ने अपने सम्मुख इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर बांट रखकर उसकी गुणवत्ता परखी।

डीएम ने डिप्टी आरएमओ डॉ लालमणि पांडेय को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुसार जीरो टॉलरेंस के साथ खरीद शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को गेहूं बेचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े या प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए।

डीएम ने बताया कि एक अप्रैल से गेहूं क्रय शुरू होकर 15 जून तक चलेगा। जिसमें किसानों से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रु प्रति कुंतल की दर से खरीद की जाएगी। क्रय केंद्र सुबह 09 बजे से सायं छह बजे तक क्रियाशील रहेंगे। किसान 18001800150 टोल फ्री नंबर पर शिकायत एवं सुझाव दर्ज करा सकते हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि गेहूं खरीद केवल पंजीकृत किसानों से ही की जाए। गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण स्मार्टफोन,जन सेवा केंद्र, साइबर कैफे से http://fcs.up.gov.in पर जाकर कराया जा सकता है। क्रय केंद्र पर गेहूं की उतराई चुनाई एवं सफाई में आने वाला व्यय ₹20 प्रति कुंतल कृषक द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: