आनंद नगर के लाल जब भारतीय सेना में शामिल होकर घर आया तो इस अंदाज़ में हुआ उसका स्वागत

रिपोर्टर राकेश अग्रहरी

संज्ञान न्यूज़, महाराजगंज/आनंद नगर एक फौजी जिसके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं होता और भारतीय सेना पर हम सबको नाज है. महराजगंज जनपद के आनंद नगर का बेटा ससस्त्र सुरक्षा बल में हुआ है. वो अपनी ट्रेनिंग पूरी करके पहली बार नगर आया तो नगर वालों ने उसे सिर आंखों पर बैठा लिया.

फरेंदा नगर पंचायत आनंद नगर के पूर्वोत्तर रेलवे से सेवानिवृत्त सुरेंद्र नाथ गुप्ता के बेटे हरीश गुप्ता का सलेक्शन सशस्त्र सीमा बल में हुआ और उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए भोपाल बुलाया गया ट्रेनिंग पूरी कर जैसे ही अपने नगर में पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर ना सिर्फ दंग रह गए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
भारत माता की जय घोष के साथ
भव्य स्वागत किया गया

जैसे ही नगर वालों को हरीश के आने की खबर लगी, उनके परिवार वालों से लेकर पूरे नगर वाले तक अपने लाडले बेटे को लेने बस स्टेशन तक जा पहुंचे. इतना ही नहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद गुप्ता व सभासद ध्रुव वर्मा ,शिवम जायसवाल ,आकाश मोदनवाल,रजत गुप्ता, ने उन्हें माला पहनाकर उनका पुरजोर स्वागत किया!

Leave a Reply

%d bloggers like this: