गोड़धोइया नाले व आरकेबीके रिंग रोड का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

राजेश कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर (संज्ञान न्यूज़ )। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद पैडलेगंज सी मोहद्दीपुर आरकेबीके तक रामगढ़ ताल के किनारे बन रहे रिग रोड तथा गोड़धोइया नाले की सफाई व नाले पर अतिक्रमण को देख संबंधित अधिकारियों को नाले की विरार सफाई व नाले के ऊपर अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए दिया निर्देश जिससे गोड़धोइया नाले का सौन्दरीकरण बेहतर तरीके से कराया जा सके और बरसात में जल जमाव की समस्याओं से जनपद वासियो को निजात दिलाया जा सके पहले ग्मोहद्दीपुर तक रिंग रोड बन जाने से मोहद्दीपुर मेन रोड पर जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी और आम जनमानस अपनी सुविधा अनुसार अपने गंतव्य तक अपने अपने घरों तक पहुंच सकेंगे।

गोड़धोइया नाले की सफाई व अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्लूडी जीडीए व नगर निगम के अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिये हैं अब पीडब्लूडी जीडीए व नगर निगम की संयुक्त टीम अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए नाले की सफाई पर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है तीनों विभाग मिलकर गोड़धोइया नाले को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त कराएंगे।
गोरखपुर में गोड़धोइया नाले पर बने मकानों को तोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। शहर के बीचोबीच से होकर गुजरने वाले गोड़धोइया नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पीडब्लूडी, जीडीए व नगर निगम की संयुक्त टीम इसी सप्ताह सर्वे कर गोड़धोइया नाले को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त कराएंगे। नौ किलोमीटर लंबे इस नाले के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर सैकड़ों की संख्या में घर बने हैं। इससे पूर्व भी 2016 में सीएनडीएस ने सर्वे कर गोड़धोइया नाले को पक्का करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल सकी थी।



लेकिन इस बार प्रदेश सरकार नाले का सौन्दरीकरण कराने का निर्णय लिया है इस लिए पीडब्लूडी, जीडीए और नगर निगम संयुक्त रूप से सर्वे कर अमलीजामा पहनाने में लग गयी है खजांची चौक एवं उसके आसपास के इलाकों का पूरा पानी गोड़धोइया नाले में जाता है। यह नाला बिछिया होते हुए रामगढ़ ताल में मिल जाता है। जब भी बारिश होती है अतिक्रमण के कारण नाले का पानी ओवरफ्लो होकर आसपास के मोहल्लों में भर जाता है। बीते दिनों शहर के कई कई मोहल्ले पानी में डूबे तो हाहाकर मच गया था अब नाले का सुंदरीकरण हो जाने से आसपास के मोहल्ले वासियों को जलजमाव से पूर्ण रूप से निदान मिल जाएगा जिलाधिकारी विजय किरन आनंद अपने स्वयं प्रति दिन पहुंचकर निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते रह रहे हैं जिससे बरसात शुरू होने से पहले नाले का निर्माण पूर्ण हो जाए और जनपद वासियों को जलजमाव से मुक्ति मिल सके।