नगर निगम की बड़ी कार्यवाही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया
कपिल चौरसिया
आगरा ( संज्ञान न्यूज़) इस दौरान नगर निगम की दो गाड़ियां लाऊड स्पीकर से चेतावनी देते हुए अतिक्रमणियों को अवगत कराया नही तो होगी बड़ी कार्यवाही कर्नल ए के सिंह प्रभारी प्रवर्तन दल नगर निगम आगरा ने बताया कि यह अभियान एक महीने का रुष्टर बनाया है ज्यादा अतिक्रमण चौराह को बार बार रिपीट किया जाएगा कर्नल ए के सिंह ने बताया आज हमने थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र रामबाग चौराह व थाना कमला नगर क्षेत्र वॉटर बॉक्स को ठेल डखेल तख्त व सड़क किनारे लगे फड़ को मुक्त कराया है

वॉटर बॉक्स चौराह पर मनचाहे रोडवेज बस खड़ी करने पर दी हिदायद कहा ऐसे नही खड़ी होंगी बसें यातायात प्रभारी को आदेशित कर ट्रेफिक को सुचारू व अतिक्रमण मुक्त कराया