मिशन शक्ति के तहत आगरा पुलिस आज सुबह से ही एक्टिव मोड में

कपिल चौरसिया
आगरा ( संज्ञान न्यूज़ ) एंटी रोमियो स्क्वायड एक बार पुनः हुआ एक्टिव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के मौके पर मिशन शक्ति अभियान को एक बार फिर से प्रभावी तरीके से लागू करने के दिए निर्देश ।
स्कूलों और पार्कों में पुलिस ने चलाया अभियान ।
लड़कियों को परेशान करने वाले मनचलों पर आगरा पुलिस की नजर ।कई युवकों के काटे गए चालान ।
कई मनचलों को दी गई वार्निंग ।

आगरा के हर गर्ल्स स्कूल व कॉलेज के बाहर पुलिस बल रहेगा मुस्तैद ।
मॉर्निंग वाकर्स की समस्याओं का भी किया निस्तारण ।
आगरा पुलिस सुबह से स्कूल कॉलेज और पार्कों पर आज से फिर आएगी नजर ।आगरा एसपी सिटी ने क्षेत्राधिकारी हरी पर्वत सत्यनारायण व क्षेत्राधिकारी लोहामंडी अर्चना सिंह सहित थाना शाहगंज के थाना इंचार्ज समेत पुलिस बल के साथ कॉलेज , स्कूल संचालकों और छात्राओं से जाना उनका हाल ।
कॉलेज स्कूल व मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला व लड़कियों के साथ मनचलों द्वारा की गई हर हरकत पर एंटी रोमियो स्क्वाड कि रहेगी पैनी नजर ।
आगरा पुलिस द्वारा चलाए इस अभियान से हर लड़की व महिला अपने आप को सुरक्षित करेगी महसूस ।