30 दिन चलने वाले ये हैं JIO के 4 रिचार्ज, प्राइस सिर्फ 181 रुपये से शुरू

TRAI ने कुछ समय पहले भारत की टेलीकॉम कंपनियों से एक ऐसा प्लान पेश करने के लिए कहा था जो 28 दिन नहीं बल्कि 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता हो। वहीं, इस निर्देश का पालन करते हुए हाल ही में Reliance jio ने मंथली, Airtel और Vodafone Idea ने 30 और 31 दिन चलने वाले दो-दो नए प्लान पेश कर दिए हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि 30 दिन वैधता के साथ रिलायंस जियो पहले से ही चार प्लान ऑफर कर रहा है। जी, हां Jio के पास एक या दो नहीं बल्कि पूरे 4 रिचार्ज मौजूद हैं जो 30 दिन की वैधता के साथ आते हैं। आइए आगे आपको उन्हीं रिचार्ज के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

296 रुपये वाला प्लान

फ्री कॉलिंग और नो डेली डाटा लिमिट वाला यह जियो का अकेला प्लान है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा इस रिचार्ज में डेली 100 SMS फ्री मिलेंगे, जिसे किसी भी नंबर भेजा जा सकता है। इसके अलावा, प्लान में जियो ऐप्स (Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और JioCloud) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ 25जीबी डाटा मिलता है। इसे भी पढ़ें: यूजर्स की मांग के बाद Jio, Airtel और Vi लेकर आई 1 महीने की वैलिडिटी वाले नए रिचार्ज प्लान! देखें कौन दे रहा क्या फायदा

जियो डाटा वाउचर

  • 181 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में यूजर्स को कुल 30जीबी डाटा और 30 दिन की वैधता मिलेगी। कॉलिंग, SMS और किसी प्राकार के बेनिफिट्स इस प्लान में नहीं मिलेंगे।
  • 241 रुपये वाला प्लान: यह 30 दिन की वैधता वाला जियो का डाटा वाउचर है, जिसमें 40जीबी डाटा मिलता है।
  • 301 रुपये वाला प्लान: इस रिचार्ज में जियो की ओर से 50जीबी डाटा और 30 दिन की वैधता दी जा रही है।

Jio Calender Month Plan Rs 259

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने नए प्लान ‘कैलेंडर मंथ प्लान’ को पेश किया था। यह प्लान 259 रुपये में लॉन्च किया गया था जो हर महीने की समान तारीख को अपडेट होगा। अगर महीने में 30 दिन होंगे तो यह Jio plan 30 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करेगा, और अगर 31 दिन वाला महीना हुआ तो रिलायंस जियो के इस प्लान प्लान में 31 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी। जियो रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी की ओर से डेली 1.5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Jio को मिला जोर का झटका, सिर्फ 1 महीने में 93 लाख यूजर्स ने छोड़ा कंपनी का साथ! देखें किसे हुआ फायदा

Leave a Reply

%d bloggers like this: