शिक्षक ने की छात्र की पिटाई, प्रबंधन ने शिक्षक को हटाया

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) शिवगढ़ क्षेत्र के न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर भवानीगढ़ के एक शिक्षक पर एक छात्र के अभिभावकों ने छात्र की पिटाई करने का आरोप लगाया है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए विद्यालय के प्रबंधक ने आरोपी शिक्षक को कार्यमुक्त कर दिया है। गौरतलब हो कि बैंती गांव के रहने वाले रजत श्रीवास्तव उर्फ उद्देश्य श्रीवास्तव ने शिवगढ़ थाने में लिखित तहरीर देकर न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़ के शिक्षक सूरज पांडेय पर कक्षा आठ के छात्र रुद्रांश श्रीवास्तव की पिटाई करने का आरोप लगाया है।

आरोप है कि छुट्टी के समय विद्यालय के किसी लड़के ने किसी दूसरे लड़के को गाली दी थी। जिसको लेकर विद्यालय के शिक्षक सूरज पांडेय ने आरोपी लड़के की पिटाई न करके पास में खड़े कक्षा 8 के छात्र रुद्रांश श्रीवास्तव की पिटाई कर दी थी। मामले में जहां शिवगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं विद्यालय के प्रबंधक विवेक बाजपेई ने मामला संज्ञान में आते ही आरोपी शिक्षक सूरज पांडेय को विद्यालय से हटा दिया है। विद्यालय के प्रबंधक विवेक बाजपेई ने बताया कि जिस दिन की घटना बताई जा रही है उस दिन मैं विद्यालय में नहीं था जरूरी काम से बाहर गया था। मामला संज्ञान में आते ही आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर विद्यालय हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चे जब विद्यालय पढ़ने आते हैं तो अभिभावक से ज्यादा जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होती है, किसी भी छात्र-छात्रा की कोई शिक्षक पिटाई करें यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।