अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, एसडीएम की अध्यक्षता में बनी रणनीति

11 अप्रैल से मोहम्मदी में चलेगा आक्रमण हटाओ अभियान
प्रांजल श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। नगर पालिका परिषद मोहम्मदी में नगर की प्रमुख सड़कों पर व्यापारियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण से लगने वाले भयंकर जाम की स्थिति से निजात दिलाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील सभागार में एक जरूरी बैठक हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से नाली के बाहर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने का प्रस्ताव पास हुआ। नगर में 02 दिन प्रचार-प्रसार कर सभी अतिक्रमण धारियों को सूचित करने व कार्यवाही करने पर बात हुई। एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि नगर क्षेत्र में 11 अप्रैल से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत होगी। तब तक अवैध अतिक्रमण स्वयं हटा ले। अतिक्रमण के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। इससे सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है। कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत भी मिल रही है।उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि पूरी टीम लगाकर प्रचार-प्रसार कराएं व और संबंधित को अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी दें।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डीके मिश्रा ने बैठक की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। बैठक में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, अधिशासी अधिकारी डीके मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, सहित नगर के व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं सभासदगण ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
एसडीएम ने कंजा में सुलझाया विवाद, शुरू हुआ नाली व इंटरलॉकिंग का काम
मोहम्मदी खीरी। तहसील मोहम्मदी व ब्लाक पसगवां के ग्राम कंजा में ग्राम पंचायत की ओर से 200 मीटर नाली एवं इंटरलॉकिंग बनाने का कार्य चल रहा, जिसमें गांव के कुछ लोगों द्वारा अवरोध उत्पन्न किया, जिससे काम रुक गया। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम पंकज श्रीवास्तव सीओ अरविंद कुमार वर्मा संग मौके के लिए रवाना हुए।
दोनों अफसरों में मौके पर पहुंचकर अपने सम्मुख भूमि की पैमाइश कराई। दोनों पक्षों से बात कर के मामले का हल कराया। एसडीएम के सम्मुख ही पुनः काम शुरू हुआ। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरविंद कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक पस गवा खंड विकास अधिकारी वर्तमान लेखपाल अनुज, पुष्कर, अखिलेश, ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।