गोला में अवैध चिकित्सालय पर कसा शिकंजा, छापेमारी में दो हॉस्पिटल सीज, 02 मिले बंद

मनोज वर्मा,शिवम

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश व गत कुछ दिन से अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के बारे में शिकायतें प्राप्त होने पर गुरुवार को अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. गनेश ,नायब तहसीलदार दिव्यांशु शाही व पुलिस फोर्स के साथ छह अस्पतालों की औचक छापेमारी व जाँच की।

एसडीएम अविनाश चंद्र मौर्य ने बताया कि गठित टीम ने वरदान हॉस्पिटल खुटार रोड-गोला, एलाइड हॉस्पिटल खुटार रोड-गोला, शिफ़ा हॉस्पिटल मोहम्मदी रोड-गोला, सुपर हॉस्पिटल पंजाबी कॉलोनी-गोला, साई सेवा हॉस्पिटल लाल्हापुर-गोला, अंसार क्लीनिक ,पश्चिमी दीक्षिताना-गोला अस्पतालों में टीम ने जाँच व परीक्षण किया, जिसमें वरदान हॉस्पिटल, खुटार रोड एवं सुपर हॉस्पिटल, पंजाबी कॉलोनी, गोला को अनियमितता पाए जाने व कोई भी वैध अभिलेख न मिलने की दशा में टीम ने सील कर दिया। जाँच के समय एलाइड हॉस्पिटल खुटार रोड, गोला व अंसार क्लीनिक ,पश्चिमी दीक्षिताना, गोला बन्द मिले। नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही हेतु रिपोर्ट सीएमओ को प्रेषित की।

एसडीएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अभियान चलाकर झोलाछाप एवं अवैध संचालित चिकित्सालयों पर शिकंजा कसा जाएगा। वही अभियान के दौरान चिन्हित सभी अवैध दवाखाने एवं चिकित्सालय पर नियमानुसार कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने का कोई भी अधिकार नहीं है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: