जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस

मुकेश शर्मा


रायबरेली (संज्ञान न्यूज़ )आज दिनाँक 7 अप्रैल 22 को प्रत्येक वर्ष की भांति विश्व स्वास्थ्य दिवस ड्रॉ नीता साहू मुख्य चिकित्साआधीक्षक जिला चिकित्सालय रायबरेली की अध्यक्षता में टेलीमेडिसिन में मनाया गया उक्त अवसर पर मुख्य अतिथ श्री सुमित कुमार सचिव जिला विधिकसेवा प्राधिकरण रायबरेली उपस्थित रहे कार्य क्रम का संचालन राजेश कुमार सिंह चीफ फार्मासिस्ट ने किया तथा उपस्थित समस्त चिकित्सा कर्मचारियो /अधिकारियों व सदस्यों को स्वाथ्य दिवस के सम्बन्ध अवगत कराते हुए सभी को स्वस्थ के प्रति जागरूक रहने का अनुरोध किया डॉ एम नारायण ने उक्त अवसर पर जल संरक्षण व वायु प्रदुषण से कैसे बचाव किया जाता है

का उल्लेख किया डॉ अल्ताफ हुसैन ने सभी को प्रत्येक दिवस अपने स्वास्थ्य हेतु प्रत्येक दिवस 1 घंटे वाकिंग व योगा करने हेतु प्रेरित किया श्री सुमित कुमार ने सभी को ज्यादा से ज्यादा सफाई रखने स्वस्छ भोजन करने हेतु जागरूक किया श्री वृजलाल पी एल वी जिला वि सेवा प्राधिकरण ने लोगो से जल को संरक्षण करने हेतु जागरूक किया संदीप शर्मा ने तम्बाकू के सेवन से बचाव व होने वाली विमारियों के बारे में बताया कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ नीता साहू ने वर्ष 1950 से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनये जाने पर प्रकाश डाला तथा हमारा ग्रह हमारा स्वाथ्य पर सभी को जल संरक्षण, पौथा रोपण करने की सलाह दिया तथा भारत सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यकर्मो के बारे में बताया तथा ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादा से ज्यादा जगरूक करने पर जोर दिया कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती पूनम यादव ने सभी को तम्बाकू न सेवन करने का शपथ दिलाया उक्त में उप नर्सिंगअधीक्षक सहायक नर्सिंग अधीक्षक कमलेश संजय प्रजापति, आलोक वाजपई
अचला श्रीवास्तव अमित ,कमल दुर्गेश अभिषेख, रूबी सिंह सहित के गणमान्य लोगों ने भागिदारी की

About Author

Leave a ReplyCancel reply