डीएम ने दिवंगत रसोईया के आश्रित बच्चों को प्रदान की एक-एक लाख की एफडी

0

सीडीओ ने परिवार को दी 25 हजार की आर्थिक सहायता





धर्मेश शुक्ला

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। बुधवार की देर शाम जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने अपने कैंप कार्यालय में तहसील व ब्लॉक मोहम्मदी के प्राथमिक विद्यालय सहदेवा में गत 02 अप्रैल को सिलेंडर के फटने से दिवंगत रसोईया के सभी 05 आश्रित बच्चों को उनके भविष्य के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा परिवार के सहयोग से दिवंगत रसोईया के आश्रित 19 वर्षीय पुत्र विश्वजीत, 18 वर्षीय पुत्री शैलप्रिया, 16 वर्षीय पुत्री सुहासिनी, 11 वर्षीय पुत्र धम्मकीर्ति व 9 वर्षीय पुत्री प्रिया गौतम को एक-एक लाख की एफडी के प्रपत्र प्रदान किए। वही परिवार की तात्कालिक सहायता हेतु सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने ₹25000 की नगद धनराशि परिवार को दी।

डीएम ने पीड़ित परिवार के परिवारी जनों को ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि आपके इस दुख की घड़ी में पूरा प्रशासन आपके साथ खड़ा है। यदि उन्हें किसी भी समय प्रशासन की आवश्यकता पड़ेगी प्रशासन पूरी तन्मयता से सहयोग हेतु तत्पर रहेगा।

इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मी कांत पांडेय, रसोईया जल कल्याण समिति उप्र के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डीसी-एमडीएम ऋतुराज सिंह, जूनियर शिक्षक संघ मोहम्मदी ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शुक्ला, ब्लॉक मंत्री राजीव विमल, प्राथमिक शिक्षक संघ मोहम्मदी के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading