आगरा में शांतिपूर्वक एमएलसी का चुनाव हुआ सम्पन।

कपिल चौरसिया

आगरा (संज्ञान दृष्टि) एमएलसी चुनाव में 98.06 हुआ मतदान।आगरा फिरोजाबाद एमएलसी चुनाव के मैदान में हैं 5 प्रत्याशी।आगरा से कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और बेबी रानी मौर्य समेत तमाम दिग्गजों ने किया मतदान।बीजेपी से विजय शिवहरे और सपा से डॉ दिलीप यादव में कांटे की टक्कर।


अन्य 3 निर्दलीय भी एमएलसी चुनाव में हैं शामिल।
सभी प्रत्याशी की मत पटिकाओं में किस्मत हुई कैद।
12 अप्रैल को आगरा की मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना।

Leave a Reply

%d bloggers like this: