आगरा में शांतिपूर्वक एमएलसी का चुनाव हुआ सम्पन।

कपिल चौरसिया
आगरा (संज्ञान दृष्टि) एमएलसी चुनाव में 98.06 हुआ मतदान।आगरा फिरोजाबाद एमएलसी चुनाव के मैदान में हैं 5 प्रत्याशी।आगरा से कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और बेबी रानी मौर्य समेत तमाम दिग्गजों ने किया मतदान।बीजेपी से विजय शिवहरे और सपा से डॉ दिलीप यादव में कांटे की टक्कर।

अन्य 3 निर्दलीय भी एमएलसी चुनाव में हैं शामिल।
सभी प्रत्याशी की मत पटिकाओं में किस्मत हुई कैद।
12 अप्रैल को आगरा की मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना।